छत्तीसगढ़ के गरीयाबंद जिला के आखिरी छोर मैनपुर ब्लाक के अन्र्तर्गत मैनपुर ब्लाक की कहानी हम गांव देहात इलाका में रहते हैं। यहां पर हर कोई ब्यक्ति आर्थिक परिस्थितियों से कमजोर है। इनकी कमजोरी स्वास्थ एवं स्वस्छता के अभाव के कारण आदमी हमेशा यहां पर कुपोषित एवं मलेरिया टाईफाइड जैसे लाईलाज बिमारी से ग्रसित रहते हैं। समय पर इलाज नहीं कर पाते हैं। जो की आर्थिक परिस्थितियों के कारण मौत का सामना करना पड़ा है। यहां पर हर मामले में छत्तीसगढ़ के गरीयाबंद जिला के आखिरी छोर मैनपुर ब्लाक के अन्र्तर्गत गांव के लोग कुपोषित असाहाय ब्यक्तिओं का निस्वार्थ भाव से वहां से एक शिक्षीत मिलनसार लोक प्रिय जनसेवक डॉ भागीरथी दास वैष्णव इनकी डिग्री B,A,M,S MEDICAL COURS जिनके द्वारा इलाज की जाती है। इन असाहाय ब्यक्ति एवं बिमार ब्यक्ति का इलाज करना एवं कम से कम समय में रोगी को निरोगी करने के लिए डॉ भागीरथी दास वैष्णव जी तैयार रहते हैं। तो प्लीज़ मुझे हेल्प करें में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सहयोग कर सकुं आप लोगों की आशिर्वाद बना रहे।